loading...

Thursday, September 11, 2025

Vrindavan में प्लॉट खरीदने से पहले जाँच करने योग्य बातें।

वृन्दावन मे प्लॉट खरीदने से पहले ये ध्यान रखें।

1. लीगल जाँच (Legal Verification)

Registry papers और Sale Deed – मालिकाना हक सही है या नहीं, जाँचें।
Khasra-Khatauni / Jamabandi – जमीन किसके नाम पर दर्ज है।
Mutation (नामांतरण) – ज़मीन पर वर्तमान मालिक का नाम दर्ज है या नहीं।
Encumbrance Certificate (EC) – प्लॉट पर कोई लोन, गिरवी, या बकाया तो नहीं।
RERA Registration (अगर colony developer से ले रहे हैं) – प्रोजेक्ट RERA में registered है या नहीं।

2. जोनिंग और मंजूरी (Approval Check)

Authority Approval – यह देखिए कि प्लॉट Vrindavan Development Authority (VDA / Mathura-Vrindavan Development Authority) से approved है या नहीं।
Land Use – ज़मीन residential है, agricultural है या commercial — यह confirm करना ज़रूरी है।
NOC (No Objection Certificates) – विकास प्राधिकरण, बिजली विभाग, पानी विभाग आदि से NOC होना चाहिए।

3. लोकेशन और सुविधाएँ (Location & Amenities)

✅ मुख्य रोड से connectivity और transport सुविधा।
✅ आस-पास का area सुरक्षित है या नहीं।
✅ बिजली, पानी, सीवरेज की सुविधा।
✅ मंदिरों और मार्केट से दूरी।
✅ भविष्य में आस-पास development की संभावना।

4. डेवलपर की विश्वसनीयता (If from Builder/Developer)

✅ पुराने प्रोजेक्ट्स की credibility।
✅ Possession देने का record।
✅ Hidden charges या maintenance charges तो नहीं।

5. प्लॉट की साइज और माप (Measurement & Boundary)

✅ मौके पर जाकर माप करवाएं (demarcation)।
✅ चारदीवारी या boundary clear हो।
✅ किसी तरह का विवादित हिस्सा या अतिक्रमण न हो।

6. फाइनेंशियल जाँच (Financial Checks)

✅ कीमत area की market value के अनुसार है या नहीं।
✅ पेमेंट mode सिर्फ बैंक/चेक से करें, cash transaction से बचें।
✅ Registry और Stamp Duty खर्चा पहले से calculate करें।

7. अन्य बातें
Vrindavan धार्मिक क्षेत्र है, कई जगहों पर ASI (Archaeological Survey of India) के नियम लागू होते हैं। वहाँ construction पर restriction हो सकती है, यह confirm करें।
Flood zone या पर्यावरणीय समस्या वाले area से बचें।

For any buying inquiry:
Bhanu Pratap
Whatsapp: 8700439522
New Delhi

Saturday, August 27, 2022

Plot Khareedne Se Pahle Ye 5 Points Aur Niyam Jaroor Samajh Len

Plot Khareedne Se Pahle Ye 5 Points Aur Niyam Jaroor Samajh Len (प्लाट खरीदने से पहले जाने ये 5 पॉइंट्स)


Plot Khareedne Se Pahle Jaan Len ye 5 Points

  1. Plot Ya Zameen Kyo Khareed Rahe Hai. (प्लाट या ज़मीन खरीदने की मुख्य वजह या क्यों खरीद रहे है)
  2. Plot Ya Jameen Khareedne Se Pahle Uski Sthiti Arthat Wo Kis Jagah par Sthit Hai. (Plot Location प्लाट किस स्थान पर या जगह पर स्थित है)
  3. Zameen Ka Malikana Hak (Plot Title) Kiske Paas hai Arthat Uska Vartman Me Asli Malik Kaun Hai. संपत्ति या ज़मीन का मालिक वर्तमान में कौन है!
  4. Sampatti par Koi Karj, vaad Vivaad ladai Jhagra To Nahi Hai. (संपत्ति या प्लाट पर किसी दुसरे व्यक्ति का कब्ज़ा या कोई लड़ाई झगडा या कोई डिस्प्यूट तो नहीं है)
  5. Aur 5va Point Hai VastuShastra ke Anusar Plot Ki Sthiti Disha Sthan Sah Hai Ya Nahi. और पाचवा पॉइंट है वास्तु शास्त्र के अनुसार उसकी स्थिति सही है या नहीं)
तो दोस्तों ये 5 पॉइंट जाना बेहद ज़रूरी है किसी भी तरह के रियल एस्टेट प्रॉपर्टी ज़मीन या प्लाट को खरीदने से पहले इसलिए पहले इन बातों को ठीक से जांच परख लें तब ही आगे बढ़ें!

किसी भी तरह की प्लाट या प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने हेतु आप हमसे संपर्क कर सकते है हमारा नंबर निचे दिया गया है!

Youtube Link: https://youtu.be/Xsq5NgyhwV8

Bhanu Pratap
मोबाइल: 8700439522
New Delhi


Wednesday, July 7, 2021

Saturday, November 17, 2018

वृन्दावन में यहाँ प्लाट खरीद कर बनाएं स्टूडेंट्स के लिए PG होगी खूब कमाई Vrindavan Plot at GLA Univesity Mathura For Good Income

वृन्दावन में यहाँ प्लाट खरीद कर बनाएं स्टूडेंट्स के लिए PG होगी खूब कमाई!

आज मै आपको बताता हूँ की वृन्दावन में कहा पर प्लाट खरीदना आपके लिए भारी मुनाफे का सौदा हो सकता है! दोस्तों अगर आप कभी वृन्दावन गएँ होंगे तो आपको पता होगा की NH2 रोड पर GLA यूनिवर्सिटी स्थित है! ये यूनिवर्सिटी मथुरा की बहूत मशहूर है नंबर 1 यूनिवर्सिटी है और बहूत बड़े एरिया में बनी हुई है!



इस स्थान पर अलग अलग राज्यों, शहरो और बाहरी देशो से छात्र छात्राएं पढने के लिए आते है! हालाँकि यहाँ पर यूनिवर्सिटी की होस्टल है लेकिन हर छात्र के लिए इस महंगाई में उस स्थान पर अपने आप को स्थापित कर पाना बहूत मुश्किल होता है! इसलिए छात्रों को मजबूरन अधिक पैसे देकर वह रुकना पड़ता है या बाहर किसी अन्य स्थान पर अपने रहने का इन्तेजाम करना पड़ता है!
ऐसी स्थिति में अगर उन्हें यूनिवर्सिटी के नजदीक ही रहने के लिए उत्तम स्थान या PG रहने के लिए किराये पर मिल जाता है तो उनकी बड़ी समस्या हल हो सकती है!


ऐसे में अगर आप उनकी इस समय का उपाय कर सके तो आपको हर महीने किराये के रूप में अच्छी आमदनी भी हो सकती है और छात्रों को उनके बजट में ही रहने का स्थान मिल सकता है!
अगर आप चाहते है की यहाँ नजदीक में  प्लाट खरीद कर वहा पर कोई PG खोल लें या छात्रों के लिए कमरे बना कर किराये पर दे दे तो ये संभव है!

Vrinda Highway Greens Project - वृंदा हाईवे ग्रीन्स

GLA यूनिवर्सिटी के बिलकुल नजदीक ही वृंदा हाईवे ग्रीन सोसाइटी प्रोजेक्ट है! ये एक गेटेड सोसाइटी प्रोजेक्ट है इसमे सारी सुविधाओ के साथ सिक्यूरिटी भी है! यहाँ पर बहूत ही कम दाम में प्लाट खरीदा जा सकता है! और वह पर अपने अनुसार आप निर्माण करके कमाई कर सकते है!
ये प्लाट प्रोजेक्ट GLA यूनिवर्सिटी के ठीक अपोजिट 0 किलोमीटर की दूरी पर वाकिंग डिस्टेंस में स्थित है! इसलिए ये वाकई में छात्रों को आकर्षित करता है! बिजली के लिए सोलर एनर्जी की सुविधा भी कंपनी की तरफ से दी जाएगी!

उपलब्ध सुविधाएँ Benefits Given By Company

  1. योगा मैडिटेशन सेण्टर
  2. स्विमिंग पूल
  3. चिल्ड्रेन प्ले एरिया, संद्पिट्स एंड स्विंग्स
  4. हेल्थ क्लब
  5. लाइब्रेरी
  6. विजिटर और गेस्ट लौंज
  7. शॉपिंग एरिया फॉर डेली नीड्स

अन्य प्रोजेक्ट्स

  1. वृंदा हाईवे ग्रीन्स 6 लेन NH2 पर स्थित है
  2. GLA University के एकदम नजदीक
  3. प्रोपोज्ड स्वर्ण गोल्डन टेम्पल के नजदीक
  4. रेल और सड़क से पूरी तरह से कनेक्टेड है
  5. आस पास पहले से ही मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद है
  6. यहाँ पर जल्द ही इंटरनेशनल एअरपोर्ट बनने जा रहा है! मथुरा और आगरा के पास में!
  7. पास में ही 50 एकड़ एरिया में अमुज्मेंट पार्क होगा!


इसके अलावा और भी बहूत सी सुविधाएँ यहाँ पर उपलब्ध है! ये प्रोजेक्ट पूरी तरह से रिहायशी है और आबादी के लिए अथॉरिटी से अप्रूव्ड भी हो चूका है! इसलिए ये काफी फायदे का सौदा भी है! ये स्थान पहले से ही पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर है और जल्द ही ये स्थान तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा! इसे तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अभी जल्दी में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने एलान भी किया है!

प्लाट की कीमत कितनी है! Cost of Plot

यहाँ पर 60 गज से लेकर 500 गज तक के प्लाट उपलब्ध है! 100 गज के प्लाट की कीमत साढ़े छ लाख के आसपास होगी! यहाँ पर प्लाट की कीमत अभी शुरुआत में बहूत कम रखी गई है लेकिन इनकी कीमत जल्द ही बढ़ सकती है!

ये पहले से ही एक बड़ा पर्यटन स्थल है! Vrindavan is Already A Big Tourist Place

ये स्थान आने वाले समय में बहूत ही महंगा स्थल होने जा रहा है क्योंकि इस स्थान पर सरकार की तरफ से कई प्रोजेक्ट मंजूर किये गएँ है! आने वाले समय में विश्व के सबसे बड़े चंद्रोदय मंदिर जो की निर्माणाधीन है की वजह से पर्यटको की संख्या में भारी वृद्धि होगी! इसलिए यहाँ NH2 को 6 लेन का कर दिया गया है!

अगर आप इस प्रोजेक्ट के बारे में और अधिक जानना चाहते है या खरीदना चाहते है तो इसके लिए कांटेक्ट करें!

Mr. Bhanu
Email: bhanu169@gmail.com




Categories