loading...

Saturday, November 17, 2018

वृन्दावन में यहाँ प्लाट खरीद कर बनाएं स्टूडेंट्स के लिए PG होगी खूब कमाई Vrindavan Plot at GLA Univesity Mathura For Good Income

वृन्दावन में यहाँ प्लाट खरीद कर बनाएं स्टूडेंट्स के लिए PG होगी खूब कमाई!

आज मै आपको बताता हूँ की वृन्दावन में कहा पर प्लाट खरीदना आपके लिए भारी मुनाफे का सौदा हो सकता है! दोस्तों अगर आप कभी वृन्दावन गएँ होंगे तो आपको पता होगा की NH2 रोड पर GLA यूनिवर्सिटी स्थित है! ये यूनिवर्सिटी मथुरा की बहूत मशहूर है नंबर 1 यूनिवर्सिटी है और बहूत बड़े एरिया में बनी हुई है!



इस स्थान पर अलग अलग राज्यों, शहरो और बाहरी देशो से छात्र छात्राएं पढने के लिए आते है! हालाँकि यहाँ पर यूनिवर्सिटी की होस्टल है लेकिन हर छात्र के लिए इस महंगाई में उस स्थान पर अपने आप को स्थापित कर पाना बहूत मुश्किल होता है! इसलिए छात्रों को मजबूरन अधिक पैसे देकर वह रुकना पड़ता है या बाहर किसी अन्य स्थान पर अपने रहने का इन्तेजाम करना पड़ता है!
ऐसी स्थिति में अगर उन्हें यूनिवर्सिटी के नजदीक ही रहने के लिए उत्तम स्थान या PG रहने के लिए किराये पर मिल जाता है तो उनकी बड़ी समस्या हल हो सकती है!


ऐसे में अगर आप उनकी इस समय का उपाय कर सके तो आपको हर महीने किराये के रूप में अच्छी आमदनी भी हो सकती है और छात्रों को उनके बजट में ही रहने का स्थान मिल सकता है!
अगर आप चाहते है की यहाँ नजदीक में  प्लाट खरीद कर वहा पर कोई PG खोल लें या छात्रों के लिए कमरे बना कर किराये पर दे दे तो ये संभव है!

Vrinda Highway Greens Project - वृंदा हाईवे ग्रीन्स

GLA यूनिवर्सिटी के बिलकुल नजदीक ही वृंदा हाईवे ग्रीन सोसाइटी प्रोजेक्ट है! ये एक गेटेड सोसाइटी प्रोजेक्ट है इसमे सारी सुविधाओ के साथ सिक्यूरिटी भी है! यहाँ पर बहूत ही कम दाम में प्लाट खरीदा जा सकता है! और वह पर अपने अनुसार आप निर्माण करके कमाई कर सकते है!
ये प्लाट प्रोजेक्ट GLA यूनिवर्सिटी के ठीक अपोजिट 0 किलोमीटर की दूरी पर वाकिंग डिस्टेंस में स्थित है! इसलिए ये वाकई में छात्रों को आकर्षित करता है! बिजली के लिए सोलर एनर्जी की सुविधा भी कंपनी की तरफ से दी जाएगी!

उपलब्ध सुविधाएँ Benefits Given By Company

  1. योगा मैडिटेशन सेण्टर
  2. स्विमिंग पूल
  3. चिल्ड्रेन प्ले एरिया, संद्पिट्स एंड स्विंग्स
  4. हेल्थ क्लब
  5. लाइब्रेरी
  6. विजिटर और गेस्ट लौंज
  7. शॉपिंग एरिया फॉर डेली नीड्स

अन्य प्रोजेक्ट्स

  1. वृंदा हाईवे ग्रीन्स 6 लेन NH2 पर स्थित है
  2. GLA University के एकदम नजदीक
  3. प्रोपोज्ड स्वर्ण गोल्डन टेम्पल के नजदीक
  4. रेल और सड़क से पूरी तरह से कनेक्टेड है
  5. आस पास पहले से ही मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद है
  6. यहाँ पर जल्द ही इंटरनेशनल एअरपोर्ट बनने जा रहा है! मथुरा और आगरा के पास में!
  7. पास में ही 50 एकड़ एरिया में अमुज्मेंट पार्क होगा!


इसके अलावा और भी बहूत सी सुविधाएँ यहाँ पर उपलब्ध है! ये प्रोजेक्ट पूरी तरह से रिहायशी है और आबादी के लिए अथॉरिटी से अप्रूव्ड भी हो चूका है! इसलिए ये काफी फायदे का सौदा भी है! ये स्थान पहले से ही पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर है और जल्द ही ये स्थान तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा! इसे तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अभी जल्दी में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने एलान भी किया है!

प्लाट की कीमत कितनी है! Cost of Plot

यहाँ पर 60 गज से लेकर 500 गज तक के प्लाट उपलब्ध है! 100 गज के प्लाट की कीमत साढ़े छ लाख के आसपास होगी! यहाँ पर प्लाट की कीमत अभी शुरुआत में बहूत कम रखी गई है लेकिन इनकी कीमत जल्द ही बढ़ सकती है!

ये पहले से ही एक बड़ा पर्यटन स्थल है! Vrindavan is Already A Big Tourist Place

ये स्थान आने वाले समय में बहूत ही महंगा स्थल होने जा रहा है क्योंकि इस स्थान पर सरकार की तरफ से कई प्रोजेक्ट मंजूर किये गएँ है! आने वाले समय में विश्व के सबसे बड़े चंद्रोदय मंदिर जो की निर्माणाधीन है की वजह से पर्यटको की संख्या में भारी वृद्धि होगी! इसलिए यहाँ NH2 को 6 लेन का कर दिया गया है!

अगर आप इस प्रोजेक्ट के बारे में और अधिक जानना चाहते है या खरीदना चाहते है तो इसके लिए कांटेक्ट करें!

Mr. Bhanu
Email: bhanu169@gmail.com




Thursday, November 15, 2018

वृन्दावन क्यों बन रहा है प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सबसे बढ़िया जगह? Vrindavan is Number 1 in Property

वृन्दावन क्यों बन रहा है प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सबसे बढ़िया जगह?

 आजकल वृन्दावन में प्रोपटी खरीदना फायदेमंद सौदा हो सकता है! दरअसल इसके पीछे कुछ बड़े कारण है जो और किसी जगह पर इतने बड़े पैमाने पर नहीं है! आइये जानते है वो कौनसे कारण है जिनके कारण वृन्दावन इन्वेस्टमेंट और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सबसे मुफीद जगह बनता जा रहा है!

वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर | दुनिया का सबसे ऊचा राधा कृष्ण का अद्भुत मंदिर 


Why Vrindavan is The Best Place To Buy Property?


  • वृन्दावन को जल्द ही तीर्थ स्थल घोषित किया जाने वाला है इसकी घोषणा कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है! जिसके अनुसार वृन्दावन को बड़े पैमाने पर तीर्थ नगरी के रूप में विकसित करने के लिए बड़े स्तर पर काम शुरू हो गया है!
  • वृन्दावन में दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर बन रहा है जो अब तक का सबस विचित्र मंदिर होगा! ये ऐसा मंदिर होगा जो दुनिया में आपको कही देखने को नहीं मिलेगा! इस मंदिर को चंद्रोदय मंदिर नाम दिया गया है! इसको बनाने के काम 2014 से शुरू हो चूका है और बड़े पैमाने पर इसका निर्माण कार्य चल रहा है! जिसे 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा! जिसके कारण ये बड़े बहूत बड़े टूरिस्ट प्लेस के तौर पर उभर कर आएगा! जिसकी गिनती बड़े टूरिस्ट स्पॉट्स के रूप में पूरी दुनिया में होगी! ये मंदिर अपने आप में इतना अद्भूत होगा की इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है ये पूरी तरह से डिजिटल टेक्नोलॉजी से कवर होगा! इसके बारे में अधिक जाने के लिए आप विकिपीडिया पर सर्च कर सकते है!
  • वृन्दावन से निकलने वाली NH2 रोड को इसके भविष्य को ध्यान में रखकर पहले ही 6 लेन का किया जा चूका है! जिसे अभी जल्दी में ही पूरा किया है! और अन्य जगहों पर तेजी से काम चला रहा है! 
  • प्रसिद्ध चातिक्रा रोड पर फ्लाईओवर ब्रिज भी इसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है! भविष्य में आने वाली भीड़ और यात्रियों के लिए तेजी से यहाँ पर सोसाइटीज, सड़के, बाजार, इत्यादि का काम चल रहा है!
  • यहाँ से निकलने वाली यमुना नदी को भी तेजी से साफ़ सुथरा और विकसित किया जा रहा है!
  • यहाँ से नजदीक ही ताजमल भी स्थित है जिसके कारण इस स्थान की उपयोगिता भी बढ़ेगी!
  • रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन को भी बड़े रूप में विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है! डेल्ही,नॉएडा, गुडगाँव, फरीदाबाद जैसे बड़े शहरो के बहूत नजदीक होने के कारण भी इस स्थान को बड़ा पर्यटन और अन्य सुविधाएँ मिलने वाली है!
  • ये स्थान पहले से ही कृष्ण जन्म स्थल होने के कारण भी बड़ा महत्व रखता है! यहाँ पर देखने लायक पहले से ही इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, गोवर्धन पर्वत, राधा मंदिर, निधिवन, सेवा कुञ्ज, राधा कुंड, गोकुल, बरसना, नंदगाँव जैसे कई स्थल है!
  • इस स्थान पर पहले से ही मथुरा की नंबर 1 यूनिवर्सिटी GLA स्थित है! जो बहूत बड़े एरिया में बनी हुई है!

वृन्दावन में तेजी से बिक रही है जमीन 

इसके भविष्य को ध्यान में रख कर यहाँ पर अधिकतर लोग पैसा इन्वेस्ट करना चाह रहे है! इसलिए ये स्थान घर, प्लाट, दुकान खरीदारों के लिए भी बेहतरीन है! इस स्थान पर कई छोटी बड़ी कंपनिया अपना पैसा लगा रही है! प्रॉपर्टी की खरीद में जितनी तेजी यहाँ देखने को मिल रही है उतनी अभी किसी स्थान पर नहीं है! बहूत सी बड़ी हस्तियों ने यहाँ पर पहले से ही किसी न किसी रूप में पैसा लगाया हुआ है! 

Properties are sold very rapidly in Vrindavan

People's are buying property, residential and commercial plots in Vrindavan in last 1 year. It ha become very demanding and attractive place for buyers in any manner. nobody want to loos chance to buy property here.

वृन्दावन में घरेलु और बाहरी कंपनियों का आगमन

यहाँ पर कई कंपनियों ने अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जगह सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है! यहाँ के भविष्य के विकास को देखकर बहूत सी बिल्डर कंपनिया भी इस स्थान पर कई नए नए ऑफर लेकर आ रही है! जिनमे रिहायशी और व्यापारिक प्लाट, मॉल, शॉप्स, ऑफिस स्पेस, सोसाइटी फ्लैट्स, पार्क्स, स्कूल, हॉस्पिटल्स, इत्यादी डेवेलोप करके दे रही है!

वृन्दावन में प्लॉट्स अभी नहीं तो कभी नहीं!

वृन्दावन में प्रॉपर्टी खरीदने का ये सुनहरा समय है क्योकि येह पर तेजी से होते विकास के कारण जल्द ही इनकी कीमत बाद सकती है! यहाँ पर आने वाले प्रोजेक्ट में भी अभी उछाल देखने को मिल सकता है! इस समय वृन्दावन में प्रॉपर्टी की कीमत आपके बजट में हो सकती है लेकिन आने वाले समय में जल्द ही ये आपके बजट से बहार हो जाएगी! एस्ल्यिए इसे सुनहरा अवसर कहा जा सकता है!




Categories